Thu. Dec 25th, 2025

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, सरकार ने क्रूड ऑयल पर कम किया टैक्स

Petrol and diesel became cheaper: केंद्र सरकार के विंडफॉल टैक्स को घटाने के बाद तेल कंपनीयों ने पेट्रोल-डीजल के नया रेट जारी कर दिया है।

 

केंद्र सरकार ने लगातार तीसरी बार देश में पैदा होने वाले कच्चे तेल और कुछ दूसरे पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर पर विंडफॉल टैक्स को घटा दिया है। सोमवार को पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर लगने वाले टैक्स को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने देश में उत्पादित होने वाले कच्चे तेल और डीजल पर टैक्स घटाने का फैसला किया है। बता दें कि ये टैक्स स्पेशल एडीशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) के रूप में लिया जाता है। वहीं, सरकारी तेल कंपनीयों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिया है।

कितना कम किया गया विंडफॉल टैक्स

देश में पैदा होने वाले कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 5000 रुपये प्रति टन से घटाकर 1300 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। यानी अब 3700 रुपये प्रति टन की राहत इस अतिरिक्त टैक्स पर दी गई है। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में इस बात की भी सूचना दी गई है कि डीजल पर एडीशनल एक्साइज ड्यूटी को 1 रुपये प्रति टन से घटाकर 50 पैसे प्रति टन कर दिया गया है। ये लगातार तीसरी बार है जब पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर विंडफॉल टैक्स की कटौती की गई है। इससे पहले 1 दिसंबर और 16 नवंबर को भी सरकार ने विंडफॉल टैक्स को घटाया था।

राजस्थान में पेट्रोल के दाम स्थिर

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार यानी मंगलवार 19 दिसंबर के लिए जारी किए गए नए रेट के हिसाब से जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर है। पिछले 10 दिनों में जयपुर में पेट्रोल का सबसे ज्यादा रेट 108.48 रुपये प्रति लीटर रहा और सबसे कम कीमत जयपुर में 108.16 रुपये प्रति लीटर रही। फिलहाल राजस्थान में इनके दाम स्थिर है। दरअसल राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग-अलग होती हैं।

इन शहरों में इतने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल

  1. उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये
  2. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर
  3. तेंगाना के हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  4. चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  5. कर्नाटक के बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  6. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  7. बिहार के पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  8. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
  9. उड़ीसा के भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.01 रुपये और डीजल 94.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

About The Author