CG Income Tax News : आयकर रिटर्न जमा करने का मौका सिर्फ 31 दिसंबर तक – सीए

CG Income Tax News :
CG Income Tax News : आयकर जमा करने के लिए अब 31 दिसंबर तक का समय बचा है। CG Income Tax News इस अवधि तक कर अदा नहीं करने पर सजा भी हो सकती है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में अभी भी साढ़े छह हजार (6500) का कर दाताओं ने रिटर्न जमा नहीं किया है। जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 का रिटर्न 31 जुलाई तक फाइल नहीं किया है। या फिर फाइल में संशोधन करना है। उन्हें 31 दिसंबर तक मौका ओटी दिया गया है। निर्धारित अवधि में कर जमा नहीं करते एवं तत संदर्भ में अवहेलना करने पर कर दाता मुश्किल में पड़ सकते हैं। इस पर उन्हें सजा भी हो सकती हैं। चूके 6500 लोग तुरंत अपने निजी सीए से कंसल्ट करके रिटर्न जमा करें।