Wed. Dec 3rd, 2025

PM Modi Varanasi को नई दिल्ली से जोड़ने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Varanasi Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 दिसंबर की दो दिवसीय यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं।

PM Modi Varanasi Visit। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी से दिल्ली के लिए चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली से वाराणसी रूट पर दूसरी वंदे भारत चलने से लाखों रेल यात्रियों को लाभ पहुंचेगा।

ये होगा वंदे भारत ट्रेन का समय
रेल सूत्रों के मुताबिक, नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से सुबह 6 बजे रवाना होगी और यह प्रयागराज, कानपुर होते हुए दोपहर में 2 बजे के करीब राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे रवाना होगी, जो रात तक वाराणसी पहुंच जाएगी।

पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 दिसंबर की दो दिवसीय यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। अपने दौरे के पहले दिन 17 दिसंबर को पीएम मोदी ने वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार, राजनीतिक और सामाजिक कार्यों से जुड़े देश के सभी लोग इस विकास भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना समय दे रहे हैं। इसलिए वाराणसी के सांसद के रूप में मेरा भी कर्तव्य है कि मैं भी इस कार्यक्रम में समय दूं।

 

About The Author