Sun. Dec 21st, 2025

Madhya Pradesh News: फर्जी टिकट के साथ एयरपोर्ट पर पकड़े गए दो यात्री, धोखाधड़ी का केस दर्ज कर किया गया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: कंपनी के काउंटर पर जांच में टिकट फर्जी निकला। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने दोनो युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।दोनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

Madhya Pradesh News: इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा में धार के दो युवकों ने सेंध लगाई है। दोनो युवक यात्री बनकर जम्मू की यात्रा फर्जी टिकट से करना चाहते थे। दोनों पहले गेट से भीतर चले गए। जहां सीआरपीएफ के जवान टिकट जांचते हैै। कंपनी के काउंटर पर जांच में टिकट फर्जी निकला। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने दोनो युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।दोनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

फर्जी टिकट से यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट में घुसे धार निवासी अभिषेक कनेरिया और उसके साथी मुकेश ने एंट्री गेट पर सीआरपीएफ के जवानों को ई टिकट दिखाया। वे सुबह साढ़े सात बजे पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि दोनो को जम्मू जाना है।एक युवक एयरपोर्ट से बाहर जाने के लिए आगे बढ़ा तो सीआरपीएफ के जवान ने कहा कि टिकट एयरलाइंस के काउंटर पर दिखाने के बाद ही कही जा सकते है।

जब टिकट एयरलाइंस के कर्मचारियों ने देखा तो उन्हे टिकट के फर्जी होने की आशंका लगी।उन्होंने पीएनआर नंबर और यात्री लिस्ट देखी तो दोनों का उसमें नाम नहीं था। पीएनआर और दूसरे डेटा भी मेल नहीं खा रहे थे। इसके बाद सीआरपीएस के जवानों ने दोनों को एयरपोर्ट मेें बैठा लिया और एरोड्रम थाने को सूचना दी। पुलिस ने दोनों युवकों को धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार कर लिया हैै। दोनों से पूछताछ कर यह पता किया जा रहा है कि फर्जी टिकट उन्हें किसने बनाकर दिया था और वे जम्मू क्यों जाना चाहते थे।

About The Author