Sat. Dec 20th, 2025

Madhya Pradesh News: सीएम ने उज्जैन में ली पहली संभागीय बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Madhya Pradesh News: सीएम डॉ मोहन ने उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय संकुल भवन में उज्जैन संभाग के विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक ली। इस मीटिंग में संभाग के सभी कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों मौजूद रहे।

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में उज्जैन संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान संभाग के सभी कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि पुलिस के लंबित प्रमोशन के आदेश तुरंत जारी करें। जबरन वसूली की घटनाओं पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें।

सीएम डॉ मोहन ने उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय संकुल भवन में उज्जैन संभाग के विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक ली। इस मीटिंग में संभाग के सभी कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में जहां भी विकास कार्य को लेकर सौगात देना होगी, वहीं पर कैबिनेट की बैठक की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मध्य प्रदेश में कैबिनेट की पहली बैठक उज्जैन में होगी। डॉ. यादव ने कहा कि कैबिनेट की बैठक राजधानी भोपाल में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में होगी। जहां भी विकास कार्य को लेकर सौगात देना होगी वहां पर कैबिनेट के सभी मंत्री एकत्रित होकर बैठक कर साथ सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इसकी शुरुआत मकर संक्रांति से उज्जैन से होने जा रही है। CM मोहन ने उज्जैन का महत्व समझाते हुए कहा कि जब मकर संक्रांति पर सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर आगे बढ़ता है तो उज्जैन से ही सूर्य उत्तरायण की ओर तिल तिल बढ़ता जाता है, इसलिए कैबिनेट की पहली बैठक मकर संक्रांति को उज्जैन में की जाएगी।

About The Author