Tue. Jul 22nd, 2025

Madhya Pradesh News: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, ग्वालियर अंचल के 43 अस्पताल बंद करने के दिए निर्देश

Madhya Pradesh News: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पाया कि कई अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट इंसीनरेटर के माध्यम से डिस्पोज नहीं किया जा रहा। इसको लेकर कई बार इन अस्पतालों को हिदायत दी गई। लेकिन अस्पतालों ने इन नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया।

Madhya Pradesh News: ग्वालियर जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पाया कि कई अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट इंसीनरेटर के माध्यम से डिस्पोज नहीं किया जा रहा। इसको लेकर कई बार इन अस्पतालों को हिदायत दी गई। लेकिन अस्पतालों ने इन नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरआर सिंगर ने बताया कि ग्वालियर के 32, दतिया के 6, भिंड के 4, मुरैना का एक अस्पताल को बंद करने का निर्देश दिए गए हैं।

यह कार्रवाई बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोज के इंतजाम न होने के चलते की गई है। लगातार नोटिस देने के बाद भी मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के इंतजाम नहीं किए गए थे। इसीलिए विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वहीं ग्वालियर शहर के वाहन मालिकों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। परिवहन विभाग ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की मोहलत बढ़ा दी है। नंबर प्लेट लगाने के लिए अंतिम तारीख 15 जनवरी कर दी गई है। परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने सभी आरटीओ को निर्देश जारी किए है। बता दें कि पहले 15 दिसंबर तक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की डेडलाइन थी। प्रदेश में 50 लाख वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना है।

About The Author