Raipur Crime News : भाठागांव के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में 6 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार
Raipur Crime News :
Raipur Crime News : भाठागांव बस स्टैंड से पकड़ी गई महिला गांजा तस्कर
Raipur Crime News : भाठागांव स्थित अंतरराज्यीय बस अडडे से एक महिला को 6 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। Raipur Crime News टिकरापारा पुलिस ने कार्रवाई की है।
टिकरापारा पुलिस के अनुसार महिला महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के नयागांव स्थित बाकवाल नगर की रहवासी है। उसका नाम मनीषा पवार है। कार्रवाई थाना के निरीक्षक दुर्गेश रावटे, सुशील शुक्ला आदि समेत महिला आरक्षक शीला पुरोहित ने को हैं। बताया जा रहा है कि महिला शायद माल लेकर महाराष्ट्र जाने बस अड्डा पहुंची थी।

