Mon. Jul 21st, 2025

Raipur News : रायपुर में एक दर्जन कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी, अब तक 5 करोड़ रुपए कैश जब्त

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : शहर में अनाज-दाल, के कारोबारी ; कोल्ड रेस्टोरेज संचालकों, अनाज-दाल कोल्ड से जुड़े व्यापारियों के ठिकानों Raipur News पर शुक्रवार को दूसरे दिन में आयकर छापामार कार्रवाई जारी रही। चर्चा है कि आयकर टीम को छापे के दौरान 5 करोड़ नगदी मिले हैं। जिसे सीज करने की तैयारी है। ज्वेलरी का मूल्यांकन किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि गुरुवार को आयकर अन्वेषण छत्तीसगढ़ द्वारा कारोबारियों के 18 फर्मो के 50 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया। यह कार्रवाई दूसरे दिन शुक्रवार जारी थी। आयकर अन्वेषण वालों की अलग-अलग टीमें छापा मार रही है। जिन्हें कारोबारियों के कच्चे-पक्के दस्तावेजों थोक में मिले हैं। तो वहीं कंप्यूटर रिकॉर्ड में दर्ज लेन-देन का बैकअप लेने भी अधिकारी जुटे हैं। चर्चा है कि संचालकों को तत संदर्भ में बयान रिकार्ड किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अब तक 5 करोड रुपए नगद मिले हैं। जिन्हें सीज किया जा रहा है। समता कालोनी के कारोबारी के घर से अकेले उक्त रकम में से 3 करोड़ नगद मिले हैं। पूछताछ जांच में एक दर्जन लाकरों का पता चला है। संचालकों की मौजूदगी में लाकर ऑपरेटर किए (खोले) जायेगे। आयकर टीम में
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के अधिकारी शामिल है। इस बीच अनाज-दाल कारोबार से जुड़े दलाल आढ़तियां से भी उनसे (लूज) पेपर जब्त किए गए हैं। जिनकी जांच, मिलान किया जा रहा है। उधर उपरोक्त ज्वेलरी संचालक के यहां मिली ज्वेलरी का मूल्यांकन किया जा रहा है। कहा जा रहा है उधर उपरोक्त ज्वेलरी संचालक के यहां मिली ज्वेलरी का मूल्यांकन किया जा रहा है। कि आयकर नियमों के तहत मूल्यांकन होने के बाद बुक्स के रिकार्ड में दर्ज ज्वेलरी और आयकर नियमों के तहत परिवार में महिला-पुरुष सदस्यों का ज्वेलरी रखने दी गई छुट बाद शेष रही ज्वेलरी जब्त करने की कार्रवाई होगी।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author