Chhattisgarh News : कांग्रेस को हराने वालों की खड़गे से शिकायत करेंगे पूर्व विधायक, जयसवाल के घर हुई बैठक- जाएंगे दिल्ली

Chhattisgarh News :
Chhattisgarh News : कांग्रेस के हारने वाले कुछ विधायकों एवं जिनका टिकट पार्टी ने काटा था। Chhattisgarh News ऐसे करीब दो दर्जन विधायकों ने मिलकर संयुक्त रणनीति बनाई है।
तत संबंध में पूर्व विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल के घर बाकायद इनकी बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि कांग्रेस को हराने वाले नेताओं के खिलाफ पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे से शिकायत की जाए। इन विधायकों का समूह दिल्ली जाकर खड़गे से भेंट कर चुनाव में हुई हार पर रिपोर्ट सौंपेगा। बताया जा रहा है कि खड़गे से समय ले लिया गया है।
पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने स्पष्ट कहा है कि कांग्रेस के कुछ लोगों की वजह से पार्टी की चुनाव में करारी हार हुई है। आदिवासियों, पिछड़े वर्ग के साथ विश्वासघात किया गया। इससे कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा जिन लोगों ने पार्टी को हराया है। उनकी शिकायत अध्यक्ष खड़गे से करेंगे। बैठक में जायसवाल समेत बृहस्पत सिंह, शिशुपाल सोरी, पदमा मनहर, मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय, चुन्नीलाल साहू, भुवनेश्वर बघेल, लक्ष्मी ध्रुव, प्रमोद शर्मा, गुरु दयाल बंजारे मौजूद थे।
इन विधायकों की टिकट काटी गई थी। डॉ. प्रेमसाय सिंह, चंद्रदेव राय, विनय जायसवाल, बृहस्पत सिंह, चिंतामणि महाराज, चक्रधर सिंह, मोहित राम केरकेट्टा,रेखचंद जैन, अनीता योगेश शर्मा, शकुंतला साह, विनोद सेवक चंद्राकर, किस्मत लाल, लक्ष्मी ध्रुव, गुरु दयाल बंजारे, ममता चंद्राकर, चुन्नी साहू, भुनेश्वर बघेल, अनूप नाग, राजपाल नेताम, देवती कर्मा एवं शिशुपाल सौरी।