Tue. Jul 22nd, 2025

Para Asian Games : पैरा एशियाड में गोल्ड जीतने वाली शीतल आएंगी रायपुर

Para Asian Games :

Para Asian Games :

Para Asian Games : पैरा ओलंपिक गेम्स में शीतल अपने पैरों से तीर चलाती हैं

Para Asian Games : विश्व तीरंदाजी की अंतर्राष्ट्रीय संस्था के अनुसार बिना बाजुओं अंतर्राष्ट्रीय Para Asian Games स्तर पर तीरंदाजी करने वाली जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ा क्षेत्र निवासी शीतला देवी, रायपुर में होने वाले सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी स्पर्धा वास्ते हेतु बतौर अतिथि आमंत्रित की गई है। जिसे उन्हें स्वीकार कर लिया है।

गौरतलब हो कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी करने वाली शीतल दुनिया की पहली महिला तीरंदाज है। वह तब सुर्खिया बटोरने लगी जब उन्होंने विश्व पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में पदक जीता। शीतल ने चीन के हांगझांऊ पैरा ओलंपिक में (एशियाई खेल) में स्वर्ण पदक जीता था।

बताया जाता है कि शीतल के पैदाइश पर हाथ नहीं है। जिस पर उन्होंने चीन में आयोजित पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर दुनिया भर से वाहवाही लूटी। शीतल पैर, कंधे और मुंह का सहारा लेकर धनुष प्रत्यंचा पर चढ़ा कर निशाना साधती है।

तीरंदाजी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मुरारका ने बताया है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ततसंबंध में जानकारी देकर 16 वर्षीय शीतल को राज्य अतिथि का दर्जा देने का प्रस्ताव दिया है ,

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author