Tue. Jul 22nd, 2025

Madhya Pradesh News: एक्शन मोड में प्रशासन, धार्मिक स्थलों पर अब सिर्फ एक लाउडस्पीकर, मांस बिक्री बंद

Madhya Pradesh News: डॉ. मोहन यादव ने सड़क किनारे लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाने और धार्मिल स्थलों में ज्यादा लाउड स्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंद लगाने का आदेश दिया था। नए मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रशासन सख्त हो गया है।

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री बनते ही डॉ. मोहन यादव ने सड़क किनारे लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाने और धार्मिल स्थलों में ज्यादा लाउड स्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंद लगाने का आदेश दिया था। नए मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रशासन सख्त हो गया है। सीएम के लाउडस्पीकर पर सख्ती के बाद प्रशासन ने भी कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्र को लेकर भोपाल कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी कर दी है।

कलेक्टर के आदेश के मुताबिक धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। वहीं धार्मिक स्थल पर एक ही लाउडस्पीकर लग सकेगा। उसे भी तय ध्वनि सीमा में ही चलाया जाएगा। गाइडलाइन पालन के लिए 7 दिनों की मोहलत दी गई है है। आदेश न मानने पर प्रशासन सख्ती से लाउड स्पीकर जब्त करेगा।

वहीं सड़क किनारे लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसका असर आज कटनी में देखने मिला। यहां जिला प्रशासन सहित नगर निगम कमिश्नर समेत नगर पुलिस अधीक्षक बरगवां क्षेत्र पहुंचे और सभी मांस-मछली कारोबारियों को 24 घंटे के अंदर ही दुकानें हटाने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि इसके लिए कोई भी दुकानदार राजी नहीं दिखा।

बता दें कि कई धार्मिक स्थलों पर एक दर्जन से ज्यादा लाउडस्पीकर लगाए जाते हैं। इसे लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पहलीकैबिनेट बैठक में फैसला किया था। साथ ही मंदिरों और मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने के निर्देश दिए थे।

About The Author