Madhya Pradesh News: दो बेटों ने मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जान आप भी हो जाओगे हैरान

Madhya Pradesh News: अपने पिता के शराब पीने और अधिक कर्ज से परेशान थे। बेटों ने कर्ज खत्म करने और इंश्योरेंस क्लेम लेने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया।
Madhya Pradesh News: धार जिले में दो कलयुगी बेटों ने पिता को मौत के घाट उतार दिया है। वजह जानकार पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। बेटों ने पुलिस को बताया कि वे अपने पिता के शराब पीने और अधिक कर्ज से परेशान थे। बेटों ने कर्ज खत्म करने और इंश्योरेंस क्लेम लेने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के थाना सेक्टर क्षेत्र तीन के अंतर्गत 24 नवंबर को भोला पिता भैय्यालाल सोनी निवासी कंचन विहार कालोनी की शव मिला था। पुलिस की टीम द्वारा मोबाइल रिकार्ड, और सीसीटीव कैमरे के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों की पहचान मृतक भोला सोनी के बेटों दीपक और सचिन सोनी के रुप में हुई। दोनों ने पूछताछ में बताया कि पिता शराब पीने का आदी था ओर रोज घर में मां के साथ गाली गलौच करना और अधिक कर्ज लिया था। पिता के होम लोन, पर्सनल लोन और बाइक लोन की इंश्योरेंस क्लेम प्राप्त कर लोन खत्म करने पिता को मौत के घाट उतार दिया था।