Tue. Sep 16th, 2025

Rajasthan News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 522 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Rajasthan News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हुई हत्या के बाद सतर्क हुई पुलिस ने बीकानेर रेंज के चारों ज़िलों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर 522 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों में से 3 रोहित गोदारा गैंग के हैं। जबकि 15 हार्डकोर और एक 30 हज़ार रुपए का इनामी अपराधी है।

Rajasthan News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हुई हत्या के बाद सतर्क हुई पुलिस ने बीकानेर रेंज के चारों ज़िलों में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई कर 522 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों में से 3 रोहित गोदारा गैंग के हैं। जबकि 15 हार्डकोर और एक 30 हज़ार रुपए का इनामी अपराधी है। ग़ौरतलब है कि बीकानेर पुलिस रेंज में बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ ज़िला आता है। गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद इन जिलों में एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई के लिए 1327 पुलिसकर्मियों की 345 टीमें बनाई गईं। जिसके बाद 1181 जगहों पर दबिश दी गई। जाहां से पुलिस ने 522 अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों में रोहित गोदारा गैंग में शामिल तीन बदमाश लूणकरणसर से अमित बिश्नोई, राजाराम जाट और जावेद शामिल हैं। वहीं देशनोक में हत्या के मामले में फरार 30 हजार का इनामी अपराधी पालना निवासी मुकेश मेघवाल, 15 हिस्ट्री शीटर और हार्डकोर मुजरिम और 133 वॉरन्टी शामिल हैं।

इसी के साथ 260 ऐसे लोग भी पकड़े गए हैं जो पब्लिक प्लेस पर झगड़ा कर रहे थे या नशे में थे। अपराधियों से 32 बोर की अवैध पिस्टल और अन्य सामग्री ज़ब्त की गई है।

About The Author