Madhya Pradesh News: पेशी पर लाया गया आरोपी हुआ फरार, पुलिस की व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Madhya Pradesh News: आरोपी पर छेड़छाड़ और एससी एसटी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसी मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसे आज कोर्ट में पेश करने लेकर पहुंची थी।
Madhya Pradesh News: जबलपुर के जिला कोर्ट में जेल से पेशी पर लाया गया हवालाती पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आरोपी के फरार होने पर पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, हनुमानताल थाना पुलिस आरोपी को कोर्ट लेकर पहुंची थी। आरोपी पर छेड़छाड़ और एससी एसटी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसी मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसे आज कोर्ट में पेश करने लेकर पहुंची थी। आरोपी के पुलिस सुरक्षा से फरार होने के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल ओमती थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।