Wed. Sep 17th, 2025

Madhya Pradesh News: CM के लाउडस्पीकर पर पाबंदी और खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के फैसले पर कांग्रेस ने साधा निशाना

Madhya Pradesh News: लाउडस्पीकर पर पाबंदी और खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने वाले उनके फैसले पर कहा कि ये उनका नहीं बल्कि RSS का एजेंडा है। सिंघार ने कहा सबसे पहले महाकाल से शुरूआत हो जहां पर श्रद्धालुओं पर जो शुल्क लगता है उसे पर रोक लगे।

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। इस आदेश के तहत, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर का उपयोग केवल अनुमति के बाद ही किया जा सकेगा। इसके साथ मांस की खुले में बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। वहीं सीएम के इस फैसले के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। विपक्ष के नेता सीएम पर निशाना साध रहे है।

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने सीएम डॉ मोहन यादव के फैसले को लेकर कहा कि ये मुख्यमंत्री का नहीं RSS का एजेंडा है। उन्होंने लाउडस्पीकर पर पाबंदी और खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने वाले उनके फैसले पर कहा कि ये उनका नहीं बल्कि RSS का एजेंडा है। सिंघार ने कहा सबसे पहले महाकाल से शुरूआत हो जहां पर श्रद्धालुओं पर जो शुल्क लगता है उसे पर रोक लगे। फैसले से सांप्रदायिक सौहार्द बने रहे यह ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्णयों को लेकर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का भी बयान सामने आया है। ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाए जाने के फैसले को लेकर फूल सिंह बरैया ने कहा कि यह फैसला यदि प्रदूषण कम करने के लिए हुआ है तो इसका स्वागत है। लेकिन किसी गलत धारणा से किया गया है तो यह गलत है। वहीं खुले में मांस बेचने पर प्रतिबंध के फैसले को उन्होंने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि जो छोटे दुकानदार हैं और खुले में मांस बेच रहे हैं, सरकार को उन्हें दुकान देनी चाहिए।

वहीं कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का मांस की खुली में बिक्री पर प्रतिबंध का फैसला स्वागत योग्य है। व्यापक तौर पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण होना जरूरी है, प्रदेश में कानून नाम की चीज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर गुट का एक नेता है। कमलनाथ, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह हमारे लिए शुभ है इसलिए वह लाइफ टाइम कांग्रेस में रहे।

 

About The Author