Sun. Jul 6th, 2025

CG News: महंत रामसुंदर दास ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा – हार का नैतिक जिम्मेदारी मैं स्वयं को मानता हूं

CG News: रायपुर दक्षिण से भाजपा के बृजमोहन के हाथों मिली करारी हार से दुखी होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने बस्तर सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नाम लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख किया है।

CG News: कांग्रेस नेता महंत रामसुंदर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रायपुर दक्षिण से भाजपा के बृजमोहन के हाथों मिली करारी हार से दुखी होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने बस्तर सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नाम लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख किया है। उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को अभी आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया है।

बता दे की, महंत राम सुंदर दास रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़े थे। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस वजह से उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज को अपना त्यागपत्र सौंपा दिया है।

रामसुंदर दास महंत ने इस्तीफे के बाद कहा, मैंने अपनी भावना से पार्टी को अवगत कराया है, मैं ऐसा मानता हूं कि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ ने विश्वास करके मुझे अपना प्रत्याशी रायपुर दक्षिण विधानसभा से बनाया। सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर बहुत मेहनत की, लेकिन परिणाम अप्रत्याशित रहा। बहुत लंबे वोटों के अंतर से पराजय का सामना करना पड़ा है, जिसका नैतिक जिम्मेदारी मैं स्वयं को मानता हूं। इस भावना को मैंने पार्टी को अवगत कराया है।

रायपुर दक्षिण सीट को लेकर महंत ने कहा कि पार्टी ने प्रत्याशी बनाया। मुझे प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ाया, परिणाम अप्रत्याशित था, इसकी नैतिक जिम्मेदारी मैं अपने आप को ही मानता हूं। हार तो हार है। हार हुई है इससे मैं आहत हूं, इसलिए मैंने त्यागपत्र दिया है।

About The Author