Sun. Jul 6th, 2025

Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले को लेकर एक्शन में गृह मंत्रालय, जांच के दिए आदेश..

Lok Sabha Security Breach : संसद आज सुरक्षा का मुद्दा गरमा सकता है। कल दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे जिसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

Lok Sabha Security Breach: संसद के शीतकालीन सत्र में आज घुसपैठ का मुद्दा गरमा सकता है। बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। इन लोगों ने पीले रंग का धुआं स्प्रे किया था। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पांचवें की तलाश जारी है।

इस घटना पर गहन चर्चा होनी चाहिए-अधीर
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “…इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कोई बयान नहीं आया है… इस घटना पर गहन चर्चा होनी चाहिए…”

संसद में सुरक्षा बढ़ाई गई
सुरक्षा में चूक की घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मकर द्वार से केवल सांसदों को ही संसद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के जूते उतरवाकर भी उनकी गहन जांच की जा रही है।

About The Author