रायपुर न्यूज रविवि : पं. रवि विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा के आवेदन 15 दिसंबर से शुरू

रायपुर न्यूज रविवि :
रायपुर न्यूज रविवि : पं. रविवि की वार्षिक परीक्षा मार्च में होगी।
रायपुर न्यूज रविवि : पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा मार्च में होगी। तत संबंध में परीक्षा आवेदन पत्र 15 दिसंबर रायपुर न्यूज रविवि शुक्रवार से भरा जा सकता है। 5 जनवरी अंतिम तिथि होगी। तद उपरांत 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 13 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। शुल्क इंटरनेट, बैंकिंग एवं डेबिट कार्ड से जमा किए जा सकेंगे।
परीक्षा में बैठने हेतु नियमित विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति कक्षाओं में होनी जरूरी है। विस्तृत जानकारी रविवि की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। उपरोक्त आवेदन नियमित, अनियमित पूर्व एवं पूरक पात्र परीक्षार्थी भर सकते हैं।
(लेखक डॉ. विजय)