Chhattisgarh News माता का आशीर्वाद लेकर शपथ ग्रहण करने जायेंगे- विष्णु देव साय
Chhattisgarh News : शपथ ग्रहण समारोह में जशपुर जिले से हजारों लोग, पैतृक गांव बगिया से सैकड़ों लोग शामिल होंगे
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री, जशपुर के माटी पुत्र विष्णु देव Chhattisgarh News साय आज बुधवार 13 दिसंबर को शपथ लेने के पूर्व अपनी माताजी जसमनी देवी का आशीर्वाद लेंगे।
मुख्यमंत्री के गृह गांव बगिया स्थित पैतृक निवास से माता जसमनी देवी, छोटे भाई जयप्रकाश साय सहित परिवार के 40 सदस्य रायपुर पहुंच चुके हैं। जो सभी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। जशपुर जिले के सभी 8 विकासखंड से करीब 1200 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी, पंच-सरपंच समारोह में शरीक होंगे। दरअसल जशपुर जिले के एक छोटे से गांव बगिया से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले कुनकुरी विधायक विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण के ऐतेहासिक पल का साक्षी जशपुर अंचल भी बनना चाहता है। उधर बगिया गांव में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरस्त कर दी है दरअसल से के सीएम नियुक्त होते ही पूरे नाते-रिश्तेदार उनके पैतृक निवास बगिया पहुंचने लगे थे। स्वाभाविक तौर पर वहां भीड़ बढ़ते जा रही है।
बगिया समेत जशपुर जिले के अंदर भारी प्रसन्नता का माहौल है। मठ-मंदिरों में लोग पूजा-अर्चना कर सीएम साय के नेतृत्व में राज्य की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों ने पवित्र ईब नदी तट पर बने देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली वास्ते कामना की। चर्चा है कि उड़ीसा- झारखंड के हजारों आदिवासी नेता, कार्यकर्ता, आमजन, समाज के प्रतिनिधि, वरिष्ठजन शपथ ग्रहण समारोह हेतु राजधानी पहुंच चुके हैं। उड़ीसा-झारखंड के जो हिस्से जशपुर, छत्तीसगढ़ से लगे हुए हैं। वहां के समीपस्थ शहर- गांवों कस्बों में भी आदिवासी इलाकों में खुशी, उल्लास का वातावरण बना हुआ है। इधर पूरे छत्तीसगढ़ के 33 जिलों से हजारों लोग शपथ ग्रहण समारोह देखने रायपुर पहुंच चुके हैं। समारोह स्थल दोपहर एक- दो बजे तक भर चुका था।
(लेखक डॉ. विजय)