Raipur News LPG Gas: गैस सब्सिडी हेतु समूचे प्रदेश में महिला उपभोक्ताओं की कतार ..!

Raipur News LPG Gas :
Raipur News LPG Gas : उज्जवला योजना के हितग्राहियों को मिलेगा ई-केवाईसी का लाभ
Raipur News LPG Gas : भाजपा द्वारा मोदी की गारंटी अंतर्गत घोषित गैस सब्सिडी पाने के ई-केवाईसी करने Raipur News LPG Gas महिला गैस उपभोक्ताओं की इन दिनों गैस एजेंसियों में लंबी-लंबी कतार लग रही है। परंतु सर्वर डाउन के नाम पर उन्हें घंटों इंतजार बाद लौटाया जा रहा है। जिससे कि उपभोक्ताओं में जबरदस्त नाराजगी फैल रही है। यह स्थिति राजधानी समेत प्रदेश भर में देखि -बताई जा रही है।
दरअसल 31 दिसंबर की डेड लाइन रखे जाने से ई केवाईसी कराने आधार कार्ड- गैस कनेक्शन कार्ड लेकर महिला उपभोक्ता सुबह से काम-धंधा छोड़ गैस एजेंसियों के दफ्तरों और संस्थाओ में कतार लगा रही है। परंतु उक्त कार्य लगातार चलने से सर्वर स्लो हो गया है। या फिर बीच-बीच में डाउन हो जाता है। ऐसा गैस एजेंसी संचालकों का कहना है। ध्यान रहें जिन उपभोक्ताओं के नाम गैस कनेक्शन जिस कंपनी में है। वहीं पर के ईं केवाईसी होना है। अन्यंत्र नहीं चूंकि ई केवाईसी के दौरान वास्तविक उपभोक्ता का अंगूठे की छाप लेना है अतः घर का दूसरा सदस्य लाइन पर खड़ा नहीं हो सकता।
यह बता देना लाजमी होगा कि गैस एजेंसियों को तत संबंध में सख्त समझाइश दी गई है कि उपभोक्ताओं को समय पर सब्सिडी मिल जाए इसलिए समस्त ग्राहकों का ई के वाईसी पूरा करना है। रायपुर जिले समेत अन्य 32 जिलों में एजेंसियों इस कार्य में लगी है। सभी जगह कतार हैं। जिसके बाद नंबर आने पर कहा जाता है कि सर्वर डाउन है। इससे महिलाओं में खीज नाराजगी बढ़ जाती है। जो स्वाभाविक है क्योंकि वे घर पर सारा काम छोड़ या काम धंधे में जाने की जगह सब्सिडी पाने लाइन में घंटों लगती हैं। इन महिलाओं का यह भी आरोप है कि गैस एजेंसिया जानबूझकर घूमा-फिरा रहीं हैं। वे सर्वर डाउन का बहाना बनाते हैं। महिलाओं का यह भी आरोप है कि उन्हें कम्प्यूटर मशीन ई के वाईसी की प्रक्रिया का ज्ञान (नॉलेज) नहीं हैं। इसका भी फायदा एजेंसियां उठा झूठ बोलती हैं। उन्हें पता है कि उपभोक्ता मशीन की जांच नहीं कर सकते। प्रदेश भर के लाखों महिला उपभोक्ताओं के पास गैस कनेक्शन कार्ड, आधार कार्ड हैं। फिलहाल जारी कछुआ रफ्तार से लगता है की दिसंबर क्या जनवरी तक भी काम पूरा नहीं होगा।
(लेखक डॉ. विजय)