Raipur Nagar Nigam News :रायपुर अतिक्रमण रोकने अब निगम करा रहा मुनादी …!
![Raipur Nagar Nigam News :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/12/12_12_2022-encroachment_in_pachpedi_naka-1024x576.jpg)
Raipur Nagar Nigam News :
Raipur Nagar Nigam News : नगर निगम का दस्ता राजधानी में अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है।
Raipur Nagar Nigam News : पिछले हफ्ते शहर में नगर निगम ने, पुलिस एवं जिला प्रशासन का सहयोग लेकर Raipur Nagar Nigam News अवैध कब्जाधारियों पर 5 दिनों तक ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। अब निगम ने करीब दर्जन भर क्षेत्रों में मुनादी कराई है। जिसमें चेतावनी दी गई है कि दुकानदार सड़क पर सामग्री न रखें। पार्किंग क्षेत्र में भी समान न रखें।अन्यथा ढाई हजार रुपए जुर्माना करने के साथ समानों की जब्ती भी की जाएगी।
निगम के दस्ते ने ततसंबंध में क्रमशः मालवीय रोड, गोल बाजार, बैजनाथ पारा, कटोरा तालाब, कालीबाड़ी चौक, एमजी रोड, शंकर नगर, समता कालोनी, चौबे कालोनी, आमापारा, स्टेशन रोड, विवेकानंद आश्रम, पुरानी बस्ती, अवंती विहार, लाखेनगर, अश्विनी नगर आदि परिक्षेत्रों समेत आउटरो में भी मुनादी कराते हुए समझाइश दी है कि दुकानदार दुकानों के बाहर या पार्किंग स्थल पर भी अतिरक्त सामग्री सामान न राखे। अन्यथा दस्ते उनकी सामग्री-सामान जब्त करने के साथ ढाई-ढाई हजार रुपए जुर्माना भी मौके पर वसूलेगा।
निगम आयुक्त ने कहा है कि नगर निगम ने पिछले सप्ताह अवैध कब्जा धारकों पर 5 दिन का अपना तोड़फोड़ अभियान अपने स्तर पर चलाया था। जिसका असर देखा जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासनिक पुलिस टीम के मिलने पर उन्हें (निगम) कामयाबी मिली। उधर शहर में चाहूंओर फल-सब्जी वालों के ठेले बहुतायत में नजर आ रहे हैं। खासकर कालोनी क्षेत्रों में हर 50-60 मीटर के अंतराल पर सब्जी-फल वाले अवैध जगह कब्जा कर ठेला लगा धंधा कर रहे हैं। तो इसी तरह उक्त इलाकों में दुकान संचालित करने वाले यातायात बाधित कर रहे हैं। निगम आयुक्त ने कहा है। शीघ्र ही घुमंतू या एक जगह ठेला खड़ी कर फल या सब्जी भाजी बेचने वालों के ठेलों की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही ठेला वाले जो अवैध कब्जाधारी है। उनके विरुद्ध तोड़-फोड़ जारी रहेगा।
(लेखक डॉ. विजय)