Uttar Pradesh News: हरदोई गल्ला मंडी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Uttar Pradesh News: लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह के मुताबिक लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान आग जलने से हुआ है।
Uttar Pradesh News: हरदोई जिले की गल्ला मंडी समिति में एक धान खरीदने वाले व्यापारी की दुकान में आग लग गई। फर्म में रखें धान खरीदने के लिए 20 लाख से अधिक के खाली बोरे का बंडल जलकर राख हो गया। वही पड़ोस में आग गोदाम तक जा पहुंची। इस आग की घटना में करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी पर अग्निशमन विभाग के पांच वाहन और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह के मुताबिक लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान आग जलने से हुआ है।
माना जा रहा है कि मंडी परिसर में स्थित बैंक के पीछे कूड़ा जलाए जाने के कारण घटना हुई है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि तापने के लिए जलाई गई आग छोड़कर लोग चले गए, जिसकी वजह से आग लगी हाेगी।