Fri. Sep 19th, 2025

CG News: डीकेएस अस्पताल से फरार हुआ कैदी, तलाश में जुटी पुलिस

CG News: डीकेएस अस्पताल से इलाज कराने आया विचाराधीन कैदी जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस अभिरक्षा से फरारी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कैदी की तलाश में जुट गई है।

CG News: राजधानी रायपुर से जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डीकेएस अस्पताल से इलाज कराने आया विचाराधीन कैदी जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया है। गोलबाजार थाना पुलिस अभिरक्षा से फरारी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कैदी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अभिरक्षा से फरार कैदी का नाम देवीप्रसाद बंसोर है। जो कि शहर के डीडी नगर इलाके में लूट और हत्या का प्रयास के मामले में जेल में बंद था। उसकी तबियत ख़राब होने की वजह से उसे इलाज के लिए शास्त्री चौक स्थित डीकेएस अस्पताल ले जाय गया था जहां से वह सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोककर फरार हो गया।

गौरतलब है कि विचाराधीन बंदी के अस्पताल से फरार होने का ये पहला मामला नहीं है इस तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते है। लेकिन लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों के बाद बंदियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जिले के सभी थानों को सूचना देकर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

About The Author