CG News Financial Growth 2023 : नवंबर में छत्तीसगढ़ में त्योहारी सीजन था, जिसमें वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी हुई, करीब 92 हजार वाहन बिके

CG News Financial Growth 2023 :

CG News Financial Growth 2023 :

CG News Financial Growth 2023 : वाहनों की बिक्री में 79.62 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई

CG News Financial Growth 2023 : छत्तीसगढ़ में इस बार ऑटोमोबाइल क्षेत्र में रिकॉर्ड  CG News Financial Growth 2023 तोड़ वाहनों की बिक्री दर्ज की गई। अकेले नवंबर माह में 91 हजार 915 वाहनों की बिक्री हुई हैं। ग्रोथ 79.62 प्रतिशत आया है।

बताया जा रहा है कि इस वर्ष के पहले 10 माह में वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 50 हजार पार नहीं कर पाया था। परंतु पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, दीपावली, छोटी दीवाली पर अकेले नवंबर माह में 91 हजार 915 वाहनों की बिक्री हुई है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र के सीधे जुड़े लोगों ने बताया है कि राज्य में पहली बार बुलडोजर, जेसीबी से लेकर क्रेन, ईवी, भारी मालवाहक, दुपहिया, चार पहिया, वाहनों की जमकर खरीदारी की गई। रायपुर जिले समेत अन्य 32 जिलों में अच्छे खरीदी दर्ज की गई है।

कारोबारियों के मुताबिक नवंबर माह त्यौहार था इस दौरान बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ। पिछले वर्ष दीपावली सीजन अक्टूबर माह में था तब महज
69 हजार 430 वाहनों की बिक्री हुई थी। नवंबर में 51हजार 172 वाहन बिके थे। बताया जा रहा है कि भवन निर्माण एवं अतिक्रमण हटाने वाले वाहनों की बिक्री में अच्छा खासा इजाफा दर्ज हुआ है। जो ऐतिहासिक है। छत्तीसगढ़ के हिसाब से। एक नजर डालें तो नवंबर 2023 में क्रमशः रायपुर जिले में 16,248, बिलासपुर जिले में 7, 611 दुर्ग में 6, 596, रायगढ़ 6, 518, कोरबा 5,627, सुकमा जैसे छोटे जिले में 374 वाहन बिके। इसी तरह अन्य जिलों में 500 से 4500 तक का वाहन बिके। बताया जा रहा है कि इस बरस हर माह बिक्री ग्रोथ बढ़ते गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews