Raipur Crime News : पुलिस की राजधानी में बड़ी कार्रवाई, महज 3 दिन में सैकड़ो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
Raipur Crime News : गुरुवार को 62 आरोपी पकड़ाए, आमजनता 112 नंबर पर सूचना दें -पुलिस
Raipur Crime News : राजधानी में पिछले दिनों बढ़े अपराध रोकने, पुलिस ने कुछ दिनों Raipur Crime News से बदमाशों की धरपकड़ का विशेष अभियान चला रखा है। इस क्रम में गुरुवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से 62 बदमाश को दबोचा गया। और जेल भेजा गया 3 दिन के अंदर 415 बदमाश पकड़े जा चुके हैं। सभी जेल में दाखिल हैं।
शहर पुलिस ने देर रात व्यर्थ घूमने वालों, अड्डाबाजी, शराब खोरी, रंगदारी, चाकू बाजी, सुनसान इलाकों में गलत कार्य करने वालों, संदिग्ध लोगों के खिलाफ विशेष अभियान उच्च अधिकारियों के निर्देशन एवं नेतृत्व में चला रखा है। ऐसे तत्वों की विभिन्न थानों में बनाए गए पुलिस दस्ते ढूंढ- ढूंढ कर दबोच रहें हैं।
पुलिस ने आमजनों से तत संबंध में अपील की है कि जो भी बदमाश नजर आए उनकी गुपचुप जानकारी 112 नंबर पर टोल फ्री में दें। बताने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाता है। ऐसी मदद या सहयोग से नागरिकों की सुरक्षा में जुटी पुलिस को बदमाशों को पकड़ने दबोचने में आसानी होती है। पुलिस की अनुपस्थिति का ही ऐसे तत्व बेजा लाभ उठा नागरिकों के मध्य गुंडागर्दी करते हैं।
बहरहाल 3 दिन के अंदर 415 बदमाशों को पुलिस प्रशासन ने दबोच सीधे जेल भेज दिया है। उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट, जुआ सट्टा, प्रतिबंधात्मक धारा, वारंटी आदि के तहत कार्रवाई की गई है। गुरुवार को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 62 आरोपियों, बदमाशों को दबोचा गया है। इनकी हरकतें पर रोक लगाने वास्ते ही पुलिस रात 10:30 बजे तक तमाम हाट-बाजार, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बार आदि बंद करा रही है। अन्यथा की स्थिति में जब्ती या सील किया जा रहा है।