Tue. Jul 22nd, 2025

Rajasthan News: कांग्रेस विधायक को मिली गोली मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर ऑडियो हो रहा वायरल

Rajasthan News: बाड़मेर जिले से एक विधायक को गोली मारने की धमकी देने की खबर सामने आई है। यह धमकी बाड़मेर जिले के बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को मिली है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rajasthan News: गोगामेड़ी की हत्या के बाद अब राजस्थान से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस के एक विधायक को गोली मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर बालोतरा जिले की बायतु विधानसभा सीट से जीते कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले से एक विधायक को गोली मारने की धमकी देने की खबर सामने आई है। यह धमकी बाड़मेर जिले के बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को मिली है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में एक युवक कह रहा है कि मेरे पास इतना पुदीना औकात नहीं है कि मैं पिस्टल लाकर हरीश चौधरी को गोली मार संकू। मुझे पिस्टल लाकर दो, मैं हरीश चौधरी को गोली मार दूंगा।

विधायक ने इसकी जानकारी बालोतरा एसपी हरिशंकर प्रसाद को फोन पर दी है। बता दें कि हरीश चौधरी को पहले से ही वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। वह कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर भी हैं।

About The Author