Mon. Jul 21st, 2025

इतने दिन में ख़ाली करना होगा सरकारी घर, जारी किया नोटिस

छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतकर जो सांसद विधायक बने हैं, उन्होंने कल लोकसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा दे दिया था। अब सभी को एक नोटिस मिला है जिसमें कहा गया है कि सिर्फ इतने दिन के अंदर आपको बंगला खाली करना होगा।

5 राज्यों (राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से 4 केंद्रीय मंत्रियों समेत 21 सांसद चुनाव मैदान में उतरे थे, जिसमें से 12 सांसदों को जीत मिली थी और इन सांसदों ने जीत के बाद सांसदी से इस्तीफा दे दिया था।

इस्तीफा देते ही दिल्ली के उनके सरकारी आवासों को खाली करने का नोटिस दे दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद सी. आर. पाटिल की अध्यक्षता वाली लोकसभा की आवास समिति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह सहित सभी इस्तीफा देने वाले सभी सांसदों को नियमों के मुताबिक दिल्ली के सरकारी घरों को खाली करने का नोटिस दे दिया है। नियमों के मुताबिक इन्हें आवास समिति ने 30 दिन के भीतर सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया है।

About The Author