Raipur Half Yearly Exam : रायपुर जिले में सरकारी स्कूलों में (हायर सेकेंडरी) अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू

Raipur Half Yearly Exam :

Raipur Half Yearly Exam :

Raipur Half Yearly Exam : राजधानी के स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं

Raipur Half Yearly Exam : रायपुर जिले अंतर्गत आने वाले हायर सेकेंडरी स्कूलों में छमाही परीक्षा  Raipur Half Yearly Exam आज शुक्रवार 8 दिसंबर से शुरू हो गई हैं। जो 15 दिसंबर तक चलेगी।

बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर से प्रायमरी एवं मिडिल कक्षाओं की परीक्षा होगी। परीक्षा विलंब से हो रही है। दरअसल स्कूली शिक्षकों की चुनाव प्रशिक्षण, मतदान, मतगणना आदि कार्यों में ड्यूटी लगाई गई थी। लिहाजा परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई थी। प्रायमरी – मिडिल वालों की परीक्षाएं 16 दिसंबर तक चलेगी। उधर अन्य जिले अपनी सुविधानुसार परीक्षा आयोजित कर रहे हैं।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews