CG News : पूर्व विधायकों को आवास खाली करने नोटिस

CG News :
CG News : नए विधायक पहुंच रहे हैं विधायक भवन
CG News : विधानसभा चुनाव हारने एवं पूर्व विधायकों जिनकी संख्या 50 से ऊपर बताई जा रही है। CG News उन्हें जल्द विधायक आवास खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया हैं।
दरअसल सन 2018 में निर्वाचित तमाम विधायकों की विधायकी कार्यकाल खत्म हो चुकी है। परंतु इनमें जो इस बार 2023 में चुनाव नहीं जीते हैं या नहीं लड़े हैं वे सब पूर्व विधायक की श्रेणी में आ गए हैं। उन्हें मिल रही सभी तरह की मुफ्त सुविधाएं समाप्त कर दी गई हैं। ऐसे 50 से अधिक पूर्व विधायकों को नोटिस जारी कर आवास खाली करने को कहा गया है। दरअसल 3 दिसंबर को परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद से त्यागपत्र दे दिया था। वे अभी राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। उनके इस्तीफा के दूसरे दिन विधानसभा के विघटन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
विधायक आवास खाली होते ही नए विधायकों को आवास आवंटित किया जाएगा। सिविल लाइंस स्थित मंत्रियों की आवास भी खाली होने शुरू हो गए हैं। हालांकि कुछ मंत्री अभी बंगला खाली करने के मूड में नहीं है। शायद यही वजह है कि उन्होंने बंगले के बाहर नाम- पदनाम वाली तख्ती पर पूर्व लिख दिया है।
(लेखक डा. विजय )