Raipur Crime News : ट्रक मैकेनिक से ढाबा में मारपीट करने वाले 3 गिरफ्त में
Raipur Crime News :
Raipur Crime News : हाईवे ढाबा में शराब पीने के लिए युवक से मारपीट 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
Raipur Crime News : रिंग रोड क्रमांक 2 स्थित ; आमानाका थाना परिक्षेत्र अंतर्गत Raipur Crime News आने वाले हाईवे ढाबा में शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर ट्रक मैकेनिक से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आमानाका पुलिस के अनुसार 3 दिसंबर की रात हाईवे ढाबा में ट्रक मैकेनिक राजपाल सिंग भोजन कर रहा था। तब बाजू वाले टेबल पर दर्जन भर युवक बैठे थे। जिनमें से एक ने राजपाल से पानी मांगा तो उसने दे दिया। फिर उसी युवक ने प्रार्थी से (राजपाल) शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। नहीं देने पर प्रार्थी से गाली-गलौज करते हुए अपने अन्य दर्जन पर साथियों के साथ मिलकर राजपाल को(प्रार्थी) बहुत मारा पीटा उसे घातक चोटे पहुंचाई। राजपाल की रिपोर्ट पर आमानाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 147, 294, 506, 323 एवं 327 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी युवकों की खोजबीन शुरू कर दी है। जिसमें तीन बदमाश अभिषेक गुप्ता, सोनू गुप्ता, प्रेम सोना सभी कोटा निवासी को गिरफ्तार किया है।

