Chhattisgarh News : सीएम कौन ! 96 घंटे से कयासों का दौर, जो हो बड़ी जिम्मेदारी होगी

Chhattisgarh News :
Chhattisgarh News : विधानसभा नतीजो समेत आम चुनाव परिपेक्ष्य में व्यापक जानकारी हो …!
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ विधानसभा समेत मध्य प्रदेश, राजस्थान के चुनाव Chhattisgarh News नतीजे आए 96 घंटे गुरुवार सुबह गुजर चुके हैं। पर तीनों राज्यों से अब तक नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर सिर्फ अटकलें लगाई जा रही है।
चुनाव नतीजे जारी होने के पूर्व तक छत्तीसगढ़ में तो कौन सा दल चुनाव जीतेगा इसे लेकर बुद्धिजीवों के मध्य प्रयास लगाए जाते रहे थे। यह दीगर बात थी ज्यादातर आम वर्ग जो राजनीति से ऐन -केन प्रकरण जुड़े हैं। वे कांग्रेस की उम्मीद पाले थे। पर नतीजा भाजपा के पक्ष में आया तो उन्हें हैरानी हुई। जबकि समझदार लोग एक-दूसरे से ततसंबंध में राय ले रहे थे। कि कौन जीतेगा। फिर कयास लगाते 19-20 का अंतर होने की बात कहते। ठीक इसी तरह मुख्यमंत्री कौन होगा का सवाल 96 घंटे से हवा में तैर रहा हैं। आमजन के छुटभैय्ये नेता अपना-अपना विचार व्यक्त कर दावा- प्रतिदावा कर रहे हैं। जबकि बुद्धिजीवी वर्ग बाकायदा विश्लेषण कर रहा है। वह विधानसभा नतीजों उसके कारक सीएम पद के संभावित दावेदारों को लाभांश समेत आगे होने वाले आम चुनाव को भी ध्यान में रखे हुए गुणा भाग जोड़-तोड़ में लगा हुआ है।
खैर ! जो भी हो जिसके भी ग्रह-नक्षत्र वर्तमान एवं आगे के 1-2 वर्ष के लिए अच्छे होंगे (भाग्य) दूसरा जो आमजन की पसंद होंगे। तीसरा जो आम चुनाव अप्रैल- मई- जून में सीटें दिलवाने में सक्षम हो उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी भाजपा आलाकमान सौंपेंगे। सनद रहे विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में मुद्दे का बड़ा फर्क रहता है। विधानसभा स्थानीय राज्य एवं जरूरतों (मतदाता की) के मददेनजर तो वही लोकसभा (आम चुनाव) देश, राष्ट्र, नीति, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थिरता, आर्थिक, विकास, मजबूती एवं विश्व में देश की स्थिति आदि पर निर्भर करता है। आमजनों की मूलभूत जरूरतों, उपरोक्त मुद्दों का जानकार भावी सीएम को होना चाहिए।