Tue. Jul 22nd, 2025

Raipur Crime News : मेकाहारा अस्पाल के पास वाहन चोर सक्रिय, फिर एक वाहन चोरी हो गई

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : पिछले डेढ़-दो माह से सरकारी अस्पताल मेकाहारा में मोटर सायकल एवं आधा दर्जन से ज्यादा सायकल चोरी हो चुकी है।

Raipur Crime News : प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा Raipur Crime News से बुधवार को फिर एक मोटरसाइकिल पार्किंग से चोरी चली गई। पिछले डेढ़-दो माह से यहां आधा दर्जन से ज्यादा सायकल चोरी हो चुकी है।

बेरला ,बेमेतरा जिला निवासी रिपुसूदन देवांगन ने पार्किंग से मोटरसायकल चोरी होने का मामला मौदहापारा थाना में दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि मंगलवार सुबह पूर्वान्ह 10 बजे उन्होंने मेकाहारा पहुंच बाकायदा पार्किंग में अपनी मोटरसायकल खड़ी की थी। शाम 4 बजे अस्पताल से बाहर निकल पार्किंग स्थल पहुंचे। जहां मोटरसायकल गायब था। जिस पर वाहन स्टैंड पर था। उन्होंने मौदहापारा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं।

(लेखक डा. विजय )

About The Author