Tue. Jul 22nd, 2025

Mirzapur: सपा नेता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, घर पर सोते समय वारदात को दिया गया अंजाम

Mirzapur: टिन शेड में सो रहे सपा नेता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह जब घर की महिलाएं टिन शेड में पशुओं के लिए चारा लेने गईं तो सपा नेता सोहन यादव खून से लथपथ पड़े थे।

Mirzapur: मिर्जापुर के अदलहाट थाना इलाके के टेडुआ गांव में रात में टिन शेड में सो रहे सपा नेता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह जब घर की महिलाएं टिन शेड में पशुओं के लिए चारा लेने गईं तो सपा नेता सोहन यादव खून से लथपथ पड़े थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र के टेडुआ गांव निवासी सोहन यादव उर्फ सोनू (52) पुत्र मोधन यादव सोमवार को रात में गांव में ही मुन्ना तिवारी के पुत्र के तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से लगभग 11 बजे रात घर आने के बाद वे पास ही टिन शेड में सो गए थे। रात में किसी ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी। मंगलवार को सुबह चार बजे घर की महिलाएं पशुओं को चारा देने के लिए उठीं।

वे टिन शेड में रखे पशुओं का चारा लेने के लिए गईं तो चारपाई के नीचे खून गिरा दिखा। खून गिरा देख महिलाओं ने शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन आए। सोहन यादव का गला कटा था और वे खून से लथपथ थे। परिजन उनको नरायनपुर एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां उनको देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

About The Author