Mon. Jul 21st, 2025

‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी पर DMK सांसद सेंथिलकुमार ने जताया खेद

डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने आखिरकार गोमूत्र पर दिया अपना बयान वपास ले लिया और माफी भी मांगी। संसद के शीतकाली सत्र के दूसरे दिन उन्होंने विवादास्पद बयान दिया था।

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो अहम बिल – जेके आरक्षण अधिनियम और जेके पुनर्गठन अधिनियम पेश किए गए थे। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस पर अपनी बात रखेंगे।

बता दें, संसद का यह शीतकालीन सत्र सरकार के लिए 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विभिन्न बिलों को मंजूरी देने की आखिरी मौका है। यह सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान संसद में 15 बैठकें होगी।

‘गौमूत्र’ टिप्पणी पर डीएमके सांसद सेंथिलकुमार की मांफी
इस बीच, डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार ने अपनी ‘गौमूत्र’ टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया और इसे वापस ले लिया। उन्होंने लोकसभा में कहा, ‘कल अनजाने में मेरे द्वारा दिए गए बयान से अगर सदस्यों और लोगों के वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसे वापस लेना चाहूंगा। मैं शब्दों को हटाने का अनुरोध करता हूं…मुझे इसका अफसोस है।’

About The Author