Mon. Jul 21st, 2025

Raipur News : अवैध चौपाटी खोमचों -ठेलो को पुलिस प्रशासन निगम दस्ते ने उखाड़ फेंका, ताबड़तोड़ कार्रवाई

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : अवैध ठेलों और शराब दुकानों पर नगर निगम और पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Raipur News : विधानसभा चुनाव निपटने एवं नई सरकार के गठन के पूर्व जिला प्रशासन Raipur News पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय हो गया है। उसने मंगलवार को एक्शन मोड़ लेते हुए तबाड़तोड़ कार्रवाई मोतीबाग चौपाटी, कटोरा तालाब, जीई रोड, तेलीबांधा तालाब, साइंस कालेज, एनआईटी के सामने, संतोषी नगर, माना कैंप आदि हिस्सों में अवैध ठेले, खोमचों शराब दुकानों के बाहर चखना सेन्टरों को कुछ घण्टों की चेतावनी, देकर हटा दिया। जिन्होंने विरोध किया उनका ठेला, खोमचा जब्त कर लिया हैं।

गौरतलब है कि शहर दर्जनों इलाकों में सड़कों के किनारे अवैध कब्जा कर ठेले खोमचे वाले चाय नाश्ता, की दुकान समेत चाट, चाउमीन,अंडा, मटन, बिरयानी,शराब दुकानों के पास चखना ठेले, खोमचे सेंटर चलाने वालों मांस मटन आदि बेच रहे थे। जिन्हें चुनाव पूर्व अनेकों बार पुलिस प्रशासन, निगम अमले ने चेतावनी दे रखी थी। परंतु वे बेखौफ होकर धंधा कर रहे थे। इन्हें जिला प्रशासन पुलिस, नगर निगम ने मंगलवार को कुछ देर की मोहलत देकर कब्जा हटाने की समझाइश आखिरी बाद दी। इसके चंद घंटे बाद बुलडोजर लेकर निगम दस्ता, जिला प्रशासन के अधिकारियों पुलिस के साथ पहुंचा और ठेलों -खोमचों पर बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया ध्यान रहे सोमवार को मोतीबाग सालेम स्कूल की छात्राओं, शिक्षकों ने स्कूल की दीवार की बगल से लगे चौपाटी के खिलाफ मोर्चा खोल प्रदर्शन करने के साथ ज्ञापन प्रशासन को सौप था। ,

उधर अन्य स्थानों मसलन तेलीबांधा, संतोषी नगर चौक, कटोरा तालाब, माना कैंप, साइंस कालेज, एनआईटी जीई रोड शराब दुकानें के पास में चखना सेंटरों, पर से अवैध कब्जे हटाए गए। अभियान कल परसों भी जारी रहेगा। इसके साथ ही पूर्व सूचना बाद पुलिस प्रशासन ने रात 11बजे के बाद खुले हाट- बाजार, दुकानों को बंद कराना शुरू किया। इस क्रम में छोटापारा मदरसा चौक, बैजनाथ पारा, एमजी रोड में देर रात तक खान-पान के स्टाल लगाने वालों दुकानों को सख्ती से बंद कराया। इनमें मदरसा चौक, छोटापारा, बैजनाथ पारा के पास तो मध्यरात 2-3 बजे तक कुछ सुबह 5 बजे तक खुली रहती थी। जिसमें बदमाश, अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा था। छेड़छाड़, मारपीट, चाकू बाजी, ठेले,खोमचे,ठीहे की आड़ में शराब खोरी तक चल रही थी। पुलिस की मंगल को दिन में सक्रियता देख बहुत से दुकानदारों ने रात 10 से 10:30 बजे के मध्य दुकानों को बंद कर दिया था। कटोरा तालाब इलाके में जरूर कुछ ठेले खोमचे दुकान खुली थी। पुलिस प्रशासन की सक्रियता को देख नागरिक खुश हुए। वे धन्यवाद ज्ञापित कर रहेहैं। तो चंद लोग कह रहे है कि नई सरकार के आते ही एक्शन मोड़ लिया है। जबकि नई सरकार भले आ गई है। पर गठित नहीं हुई है। विधायकों को जरूर जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दे दिया है। जिसे लेकर तमाम विधायक विधानसभा पहुंच सूचना दे रहे हैं।

(लेखक डॉ.विजय)

About The Author