Winter Session : जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिल पर आज लोकसभा में बोलेंगे अमित शाह

Winter Session : संसद का यह शीतकालीन सत्र सरकार के लिए 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विभिन्न बिलों को मंजूरी देने की आखिरी मौका है।
Winter Session : नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो अहम बिल – जेके आरक्षण अधिनियम और जेके पुनर्गठन अधिनियम पेश किए गए थे। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस पर अपनी बात रखेंगे। बता दें, संसद का यह शीतकालीन सत्र सरकार के लिए 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विभिन्न बिलों को मंजूरी देने की आखिरी मौका है। यह सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान संसद में 15 बैठकें होगी।
DMK सांसद के बयान पर बवाल जारी
संसद में डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार की ‘गौमूत्र’ वाली टिप्पणी (जिसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है) पर भाजपा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, ‘वे भूल गए हैं कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार थी। कर्नाटक में सबसे ज्यादा सांसद भाजपा के हैं। तेलंगाना से हमारे 3 सांसद हैं, 8 विधायक चुने गए हैं। उन्हें भारत को बांटने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सोनिया गांधी इस मामले पर स्पष्टीकरण देंगी।’