New Delhi News: 200 से ज्यादा वाहनों की चोरी करने वाले मेवात गैंग को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

New Delhi News: दो सौ से ज्यादा वाहनों की चोरी करके भरतपुर, राजस्थान और मेवात के दूरदराज इलाकों में ठिकाने लगाने वाले मेवाती गैंग के बदमाश को दक्षिण दिल्ली की एएटीएस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राशिद खान के रूप में हुई है।
New Delhi News: पिछले तीन सालों में दिल्ली से दो सौ से ज्यादा वाहनों की चोरी करके भरतपुर, राजस्थान और मेवात के दूरदराज इलाकों में ठिकाने लगाने वाले मेवाती गैंग के बदमाश को दक्षिण दिल्ली की एएटीएस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राशिद खान के रूप में हुई है। इसके कब्जे से चोरी के आठ वाहनों को जब्त किया गया है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि वाहन चोरी व झपटमारी को देखते हुए एएटीएस प्रभारी उमेश यादव के नेतृत्व में दीपक महला, एएसआई मकसूद, देशराज व अन्य की टीम गठित की गई। टीम ने दो महीने जांच की। जांच के दौरान एएसआई मकसूद को तीन दिसंबर को सूचना मिली थी कि मेवात के वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का बदमाश दुपहिया चोरी करने दक्षिण दिल्ली आएगा। पुलिस टीम ने पुष्पा विहार की मछली मार्केट में घेराबंदी कर नूंह के पुन्हाना के गांव बादली निवासी राशिद खान को गिरफ्तार कर लिया।