Raipur News : पूर्व मंत्री सरकारी बंगला खाली करने लगे

Raipur News
Raipur News : हालिया विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद Raipur News हारे हुए तमाम कांग्रेसी मंत्रियों ने सरकारी आवास खाली करना शुरू कर दिया है
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपना सरकारी निवास डीएफओ की उपस्थिति में खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी उन्होंने बंगला में उपलब्ध तमाम सरकारी सुविधा संबंधित सामान गिनवाए एवं जांच कर हेड ओवर कर रहे हैं। वे 5 दिसंबर आज रात तक आवास खाली कर देंगे। इसी तरह अन्य मंत्रियों के भी राजधानी लौटते ही सरकारी आवास खाली करने का विधिवत प्रक्रिया शुरू होगी। बताया जा रहा है कि कुछ मंत्रियों ने अपनी निजी आवास में पहुंच विभागीय अधिकारियों को सरकारी आवास खाली करने की तिथि एवं समय को ले सूचित कर दिया है। गौरतलब हो कि सरकारी आवास में मंत्री केवल सरकारी सामग्रियों का उपयोग करते रहे थे। लिहाजा रिक्त (खाली) करने की स्थिति में औपचारिक सूचना देते हुए सरकारी आवास में विभागीय अधिकारी को बुलाकर उपलब्ध सरकारी सुविधा संबंधित सामान की जांच सुनिश्चित करने के बाद औपचारिक तौर पर बंगला छोड़ेंगे।
(लेखक डा. विजय)