Assembly Election Results 2023 : ईवीएम, डाकमत पत्र स्ट्रांग रूम में डेढ़ माह वास्ते सील

Assembly Election Results 2023 :
Assembly Election Results 2023 : ईवीएम मशीन को 45 दिनों के लिए स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है
Assembly Election Results 2023 : शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम Assembly Election Results 2023 में ईवीएम व डाक मतपत्र डेढ़ माह तक सुरक्षित रखा जाएगा। तदउपरांत इन्हें जिलाधीश कार्यालय के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि उक्त ईवीएम मशीनों का उपयोग आगामी लोकसभा चुनाव में किया जा सकता है। अंतिम निर्णय भारत निर्वाचन आयोग करेगा। बहरहाल ईवीएम, बी बी पैट एवं डाक मत पत्रों को अलग-अलग सील बंद कर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। डेढ़ माह के भीतर कोई प्रत्याशी अगर ईवीएम या बी बी पैट में छेड़छाड़ की शिकायत या आशंका जताता है। तो वह आयोग के आदेश पर मशीनों की जांच अपने सामने मतगणना तिथि के डेढ़ माह (45 दिन) के भीतर कर सकता है। तब तक डेढ़ माह तक मशीनों को उसी हालत में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है।
(लेखक डा. विजय )