Mon. Jul 21st, 2025

Madhya Pradesh News: थाने में दलित महिला के कपड़े उतरवाकर की पिटाई, शरीर में आई गंभीर चोटें

Madhya Pradesh News: पुलिस थाने लाई महिला के ऊपर जुर्म भी साबित नहीं हुआ उसके पहले ही पी पीटकर अधमरा कर दिया। मामले के सामने आने के बाद एक महिला पुलिस कर्मी को लाइन अटैच किया गया है।

Madhya Pradesh News: विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी मतों से जीत कर आई है। बीजेपी की जीत की वजह लाड़ली बहना योजना को बता रही है। जिन लाड़ली बहनो ने भाजपा को भारी बहुमतों से जीत दिलाई है। अब उन्हीं लाड़ली बहनों को शिवराज सरकार की पुलिस थानों में पीट पीटकर अधमरा कर रही है। पुलिस थाने लाई महिला के ऊपर जुर्म भी साबित नहीं हुआ उसके पहले ही पी पीटकर अधमरा कर दिया। मामले के सामने आने के बाद एक महिला पुलिस कर्मी को लाइन अटैच किया गया है।

पूरा मामला जबलपुर के थाना ओमती का है। यहां घमापुर थाना अंतर्गत शीतलामाई में रहने वाली पीड़ित महिला मंजू बंशकार एक होटल में नौकरी करती है। उस पर चोरी का आरोप लगाया गया था जिसके बाद पुलिस महिला को थाने लेकर आ गई। थाने लाने के बाद पुलिस ने उसके उसके कपड़े उतरवाए और उसकी लाठी से पिटाई की।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं की थी। जिसके बाद भी उसे थाने लाया गया और उसके साथ बर्बरता की गई। पुलिस की मारपीट से महिला के पैर और पीठ पर गंभीर चोट आई। घायल महिला को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस की अमानवीयता सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने सभी को समझाइश दी है। पर लोगों की रक्षा करने वालों का ऐसा चेहरा देखने के बाद अब उनका गुस्सा चरम पर है। अब देखना यह होगा कि दलित महिला के कपड़े उतारकर पीटने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

About The Author