CG News: बिलासपुर के 6 विधानसभा सीटों पर जनता जनार्दन का फैसला, चार पर बीजेपी तो दो सीटों में सिमटी कांग्रेस

CG News: बिलासपुर जिले के 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस की कड़ी टक्कर के बीच वापसी करते हुए बीजेपी ने चार सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराया, तो वहीं कांग्रेस पार्टी के दो प्रत्याशियों ने कोटा और मस्तूरी सीट में बहुमत के साथ विधायक की कुर्सी अपने नाम किया।

CG News: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में अपनी जीत को लेकर जो दावे किए जा रहे थे । चुनावी नतीजों के परिणाम के बाद लोगों के सारे अटकलें अब दूर हो गए हैं। बिलासपुर जिले के 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस की कड़ी टक्कर के बीच वापसी करते हुए बीजेपी ने चार सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराया, तो वहीं कांग्रेस पार्टी के दो प्रत्याशियों ने कोटा और मस्तूरी सीट में बहुमत के साथ विधायक की कुर्सी अपने नाम किया। जिले में बीजेपी ने वापसी करते हुए बिलासपुर, बिल्हा, बेलतरा और तखतपुर विधानसभा में अपनी जीत दर्ज कराई और एक बार फिर से चारों खाने चित कर दिए।

हाई प्रोफाइल सीट बिलासपुर में अमर की पकड़ मजबूत

बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल ने पिछले चुनाव की हार का बदला कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पाण्डेय से ले लिया । पहले राउंड से लेकर आखिरी राउंड तक अमर अग्रवाल को लीड मिलती रही अमर अग्रवाल को कल 83,022 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पाण्डेय को 54,063 वोट मिले । दोनों के बीच 28,959 वोटों का अंतर आया और जीत का शरताज़ बीजेपी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल को मिला।

बिल्हा विधानसभा से बीजेपी की जीत का इतिहास रहा है और इस बार फिर बीजेपी प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने उस इतिहास को बरकरार रखा और भारी मतों से अधिक दर्द करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार सियाराम कौशिक को 8957 ओटो के अंतर से हराकर जीत अपने नाम दर्ज किया । भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक को 1,00,346 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सियाराम कौशिक को 91,389 वोट मिले।

बेलतरा विधानसभा में सुशांत शुक्ला का जलवा

जिले की बेलतरा विधानसभा में बीजेपी की लहर कई विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है । जिसके परिणाम स्वरूप इस विधानसभा में बीजेपी ने लगातार जीत हासिल किया है। एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने इस सीट में अपने जीत के साथ भाजपा के उम्मीदों पर खुद खरा उतारा है । भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला को 79,528 मत मिले जबकि अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार विजय के केशरवानी को 62,565 मत मिले । सुशांत शुक्ला ने 16963 वोटो की बढ़त करते हुए अपने जीत का डंका बजाया है।

तखतपुर विधानसभा धरमजीत सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया और भारी मतों से जीत दर्द करते हुए विधायक की कुर्सी अपने नाम किया । भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह ने 14,892 मतों से अपनी बढ़त बनाकर चुनाव जीते । भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह को कुल 90,978 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस की रश्मि आशीष सिंह को 76,886 मत मिले।

चारों खाने चित पर दो सीटों पर भरोसा बरकरार

जिले के 6 सीटों में से दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना भरोसा बरकरार बनाये रखा । जनता ने कोटा और मस्तूरी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जीत दिलाई । कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने जोगी कांग्रेस की सिटिंग विधायक डॉ रेणु जोगी और भाजपा के प्रबल प्रताप सिंह के साथ कड़ी टक्कर के बीच अपनी जीत दर्ज कराई । कांग्रेस के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को 73,479 वोट मिले वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रबल प्रताप सिंह को 65,522 वोट मिले और इस तरह से अटल श्रीवास्तव ने 7957 वोटो से लीड की।

मस्तूरी विधानसभा में कांग्रेस को जोर का झटका लगा यहां भाजपा के तीन बार रहे विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी को उम्मीदवार बनाया था वहीं कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे दिलीप लहरिया पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा था । मस्तूरी के मतदाताओं ने कांग्रेस पर भरोसा करते हुए दिलीप लहरिया को विधायक बनाया इन्हें कुल 95,457 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को 75,356 वोट मिले । इस तरह से दिलीप लहरिया ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ कृष्णमूर्ति बांधी को 20,141 मतों से पराजित करते हुए अपनी जीत का परचम लहराया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews