Madhya Pradesh News: पुलिस ने 478 किलो गांजा किया जब्त, मिनरल वाटर के नीचे छिपाकर की जा रहीं थी तस्करी

Madhya Pradesh News: मिनरल मिनरल वाटर के बीच में छिपा कर गांजा को लेकर ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए । जिनकी तलाश कर गिरफ्तार किया गया।

Madhya Pradesh News: अनूपपुर जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वाहन से 478 किलोग्राम गांजा को जब्त किया है। मिनरल मिनरल वाटर के बीच में छिपा कर गांजा को लेकर ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए । जिनकी तलाश कर गिरफ्तार किया गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान गांजा लोड बोलेरो पिकअप वाहन को फुंनगा पुलिस ने कोतमा से अनूपपुर की ओर जाने वाले मार्ग औद्योगिक केंद्र कदमटोला के पास NH 43 पर पकड़ा है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने साढ़े चार क्विंटल से ज्यादा का गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही तस्करी करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews