दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में 15 वां राउंड में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कुल 63484 एवं भाजपा के ललित चंद्राकर को 78576 वोट मिले। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 15 हजार 92 वोटों से पीछे हैं।
भिलाई नगर विधान सभा क्षेत्र में 11 वां राउंड में कांग्रेस देवेंद्र यादव 53,957 एवं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय को 52704 मत मिला। विधायक देवेंद्र यादव 1253 वोट से जीत गए।