Cyber Crime: साइबर सेल ने चंडीगढ़ से पकड़े ठग, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर की लाखों ठगी

Cyber Crime: ऑन लाइन जॉब का ऑफर देकर ठगने वाली गैंग के चार सदस्य पकड़े गए हैं। पुलिस ने यह गैंग को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। गैंग में दो सदस्य दिल्ली दो मध्य प्रदेश के नीमच के रहने वाले हैं।
Cyber Crime: ग्वालियर की राज्य साइबर जोन पुलिस के हाथ ऑन लाइन जॉब का ऑफर देकर ठगने वाली गैंग के चार सदस्य पकड़े गए हैं। पुलिस ने यह गैंग को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। गैंग में दो सदस्य दिल्ली दो मध्य प्रदेश के नीमच के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ठगी के और मामले खुलासे होने की उम्मीद है।
दरअसल गैंग ने एक छात्र को ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया था। उसके बाद उसे जॉब टारगेट में फंसाकर 12 लाख रुपए ठग लिए थे। साइबर सेल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अब तक वह कितने छात्रों को शिकार बना चुका है इसकी जानकारी निकाली जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह द्वारा देश के कई राज्यों और शहरों में युवकों से जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की होगी। गिरोह ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर कर जाल में फंसा कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।