CG Weather Update : बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ चक्रवाती तूफान मिचौंग, छत्तीसगढ़ में 3 दिनों के लिए अलर्ट

CG Weather Upodate : चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से रविवार से चार दिनों तक प्रदेश में बूंदबांदी शुरू हो जाएगी।

CG Weather Upodate : रायपुर। चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से रविवार से चार दिनों तक प्रदेश में बूंदबांदी शुरू हो जाएगी। 3 दिसंबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है। उसके एक दो दिन बाद धीरे-धीरे प्रदेश के उत्तरीय क्षेत्र में भी बारिश होगी। बस्तर संभाग में तीन, चार और 5 दिसंबर को बारिश हो सकती है। मध्य छत्तीसगढ़ 4, 5 और 6 दिसंबर की रात को वर्षा होने की संभावना है।

आज शुष्क रहेगा मौसम
प्रदेश में शनिवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लगातार बंगाल की खाड़ी से नम हवा आ रही है। अभी हवा में 80 फीसदी नमी आ गई है, जिसके असर से न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। हवा में नमी बढऩे की वजह दिन और रात का तापमान में तीन डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गई।
बना है यह सिस्टम भी चक्रवाती तूफान के अलावा कई सिस्टम सक्रिय हैं। पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रीय चक्रवात के रूप में दक्षिण हरियाणा और उसके आसपास 3.8 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इसका केंद्र 5.8 किलोमीटर पर 72 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर है।

ऐसे आगे बढ़ेगा तूफान
एक अवदाब दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रही है। जो पांडुचेरी से 760 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर, चेन्नई से पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर 780 किलोमीटर दूर, बापतला से दक्षिण-पूर्व की ओर 960 किलोमीटर दूर और मछलीपट्टनम से दक्षिण-पूर्व की ओर 940 किलोमीटर दूर स्थित है। यह अवदाब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब के रूप में बदलने की संभावना है। इसके और प्रबल होकर चक्रवाती तूफान मिचौंग के रूप में दक्षिण- पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3 दिसंबर को बन सकता है। उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए दक्षिण आंध्र प्रदेश और उससे लगे उत्तर तमिलनाडु तट के पास चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच 4 दिसंबर के शाम को पहुंचेगा।

केंद्र – अधि.- न्यू.
रायपुर – 31.8 – 20.1
बिलासपुर- 30.4 – 19.4
पेंड्रारोड – 26.8 – 17.4
अंबिकापुर- 26.2 – 17.1
जगदलपुर- 32.4 – 17.0
दुर्ग – 32.2 – 18.4
राजनांदगांव – 31.0 – 18.9
बिलासपुर, सरगुजा व अंबिकापुर संभाग में कुछ जगह बूंदाबांदी

मौसम में लगातार बदलाव के बीच शु्क्रवार को बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में आकाश मेघमय रहा। कुछ क्षेत्र ऐसे रहे जहां दिन में धूप छांव का दौर चला। इस बीच कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। शुक्रवार को बिलासपुर जिले से लगे कई क्षेत्रों में सुबह की शुरूआत में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद आकाश आंशिक रूप से मेघमय हो गया और शाम होते-होते हल्की बूंदाबांदी हुई। दोनों संभागों के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। कोरबा में शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई।जशपुर में बादलों के कारण उमस का लोगों को अहसास हुआ। जांजगीर, रायगढ़ जिले और अंबिकापुर संभाग में बादल छाए रहे।

बस्तर से ठंड गायब
पश्चिमी विक्षोभ के असर से बस्तर भी अछूता नहीं रहा है। यहां पर ठंड गायब है। मौसम विभाग के अनुसार यहां भी रविवार को बाद मौसम बदल सकता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews