Sat. Jul 5th, 2025

CG News: कांकेर में नक्सलियों का उत्पात, उपसरपंच को उतारा मौत के घाट, मोबाइल टावर भी जलाए

CG News: नक्सलियों ने कंदाड़ी गांव के उप सरपंच की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी। मोबाइल टावर में भी आगजनी की है। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उपसरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर हत्या करने की बात नक्सलियों ने पर्चा जारी कर कही है।

CG News: छत्तीसगढ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने कंदाड़ी गांव के उप सरपंच की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी। मोबाइल टावर में भी आगजनी की है। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उपसरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर हत्या करने की बात नक्सलियों ने पर्चा जारी कर कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, दूसरी तरफ पीव्ही 62 में मोबाइल टावर में नक्सलियो ने आग लगा दी है। नक्सलियों का तांडव यहीं खत्म नहीं हुआ है, संगम जाने वाली पक्की सड़क को भी जगह-जगह से काटकर नक्सलियों ने उखाड़ा दिया है और भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं। कल दो दिसंबर से नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है, जिसे लेकर नक्सली तांडव मचा रहे हैं। छोटे बेठिया और बांदे थानाक्षेत्र में जमकर मचाया गया है। कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने पूरी घटना की पुष्टि की है।

 

About The Author