Sun. Oct 19th, 2025

Train Accident: सिग्नल ठीक कर रहे रेलवे के तीन कर्मचारी को ट्रेन ने टक्कर, दो की मौत एक जख्मी

Train Accident: सिग्नल के ब्रेक होने पर मरम्मत कर रहे सिग्नल सहायक सहित तीन को कोचीन एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे में सिग्नल सहायक सहित दो कर्मियों की मौके पर मौत हो गई।

Train Accident: यूपी के बाराबंकी जिले में बाराबंकी-गोंडा रेलखंड के आउटर सिग्नल के ब्रेक होने पर मरम्मत कर रहे सिग्नल सहायक सहित तीन को कोचीन एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे में सिग्नल सहायक सहित दो कर्मियों की मौके पर मौत हो गई। तीसरे यांत्रिक सहायक को गंभीर हालात में लखनऊ रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया।

 

रेलवे के अनुसार गुरुवार को करीब 11 बजे बाराबंकी-गोंडा एनईआर रेलखंड पर जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन से तकरीबन 900 मीटर पहले लगे रेलवे सिग्नल में कुछ तकनीकी खराबी के चलते उसे ठीक करने के लिए सिग्नल मेंटिनेंस विभाग के कर्मचारी अरविंद कुमार (22) अपने सहयोगी ताला सोरेन और यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी देवी प्रसाद के साथ सिग्नल ठीक करने जा रहे थे। उसी वक्त अप लाइन से बरौनी ग्वालियर गुजरी और अचानक डाउन लाइन पर राप्ती सागर भी आ गई। शायद हॉर्न की आवाज में ये लोग कुछ समझ नहीं पाए और कोचीन से गोरखपुर जा रही डाउन ट्रेन की चपेट में आ गए। कर्मचारी अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो कर्मचारी देवी प्रसाद और ताला सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने ताला सोरेन को मृत घोषित कर दिया। वही हालत नाजुक देख देवी प्रसाद को लखनऊ के रेलवे अस्पताल रेफर कर दिया गया। अरविंद कुमार बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के दान पुरवा का रहने वाला था जबकि दूसरे प्राइवेट कर्मचारी ताला सोरेन उर्फ टिल्लू है जो बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला था। घायल देवी प्रसाद गोंडा जिले के निवासी हैं।

स्टेशन मास्टर सुनील कुमार ने बताया कि बीती रात ट्रैक सिग्नल में कुछ खराबी आ गई थी। जिसकी सूचना सिग्नल मेंटिनेंस विभाग के कर्मचारियों को दी गई थी। हालांकि खराबी को रात में ही उसे ठीक कर लिया गया था। संभव है कुछ खराबी रह गई हो जिसे ठीक करने के लिए ये कर्मचारी जा रहे थे। उसी समय दोनों ट्रेनों ने एक दूसरे को क्रॉस किया और ये लोग समझ नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए।

About The Author