Tue. Jul 22nd, 2025

Exit Poll: छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार, नारायण चंदेल ने Exit Poll को लेकर दी प्रतिक्रिया

Exit Poll: एग्जिट पोल पर भाजपा की ओर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

Exit Poll: कल एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं जिसे लेकर सभी में काफी उत्सुकता थी कि इस बार इन पांच राज्यों में किसकी सरकार बनने वाली है। एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती नजर आ रही है। फिलहाल इस बात का फैसला तो 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के बाद ही होगा कि इस बार इन पांच राज्यों में किसकी सरकार बनेगी। वहीं एग्जिट पोल पर भाजपा की ओर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

 

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अपने बयान में कहा कि हमारा आकलन है और स्पष्ट मत है की छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हुआ है। प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ में भाजपा की सरकार बनेगी। यह जो सर्वे है, वह मात्र आकलन है। इसलिए प्रदेश की जनता भूपेश सरकार की विदाई चाहती है। जनता एक स्नेह भाजपा को प्राप्त होगा और स्पष्ट बहुमत के साथ में छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा।

About The Author