Government Medical College : तीन मेडिकल कालेजों को कारण बताओं नोटिस
Government Medical College : तीन नए मेडिकल कॉलेजों महासमुंद, कांकेर, रायगढ़ को शो काज नोटिस
Government Medical College : नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने प्रदेश के तीन नए Government Medical College मेडिकल कालेज महासमुंद,कांकेर, रायगढ़ को कारण बताओं नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब पेश करने कहा गया है।
बताया जा रहा है कि चलते शिक्षा सत्र 23- 24 के मध्य कारण बताओं नोटिस मिलने से तीनों कॉलेजों के प्रबंधन का हाथ-पैर फूलने लगा है। तीनों में फैकल्टी की कमी बताई जा रही है। इनमें कुल जमा 375 सीटें हैं। फैकल्टी की कमी उधर कोरबा,दुर्ग, जगदलपुर, नांदगांव, अंबिकापुर मेडिकल कालेजों में भी बताई जा रही है। हालांकि इन्हें फिलहाल शो काज नोटिस नहीं दिया गया है।
उधर डीएमई छत्तीसगढ़ डॉक्टर विष्णु दत्त का कहना है कि जहां शिक्षकों की कमी है उसे दूर किया जाएगा। मान्यता खतरे में नहीं आएगी। महासमुंद मेडिकल कालेज में डीन डॉक्टर सत्येंद्र फुलझेले ने कहा है कि शिक्षकों की कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह स्थिति दूसरे राज्यों में खुले नए मेडिकल कालेजों में भी बनी हुई है। रायगढ़ मेडिकल कालेज पुराना है। यहां के डीन डॉक्टर पी. एन. लुकां ने कहा है कि (NMC) के कुछ सदस्यों से उन्होंने चर्चा तत संदर्भ में की तो पता चला कि नोटिस धोखे से पहुंच गया है।
बहरहाल प्रदेश के मेडिकल कालेज में इस वक्त प्राध्यापक के 235 पद स्वीकृत है। जिसमें 111 रिक्त है। एसोसिएशर प्रोफेसर के 395 पद जिसमें से 183 खाली है। असिस्टेंट प्रोफेसर के 556 पद जिससे 338 रिक्त हैं। इसी तरह सीनियर रेसीडेंट के 402 पद की तुलना में 286 रिक्त है। तो वही डेमास्ट्रेटर के 301 पदों में से 112 पद रिक्त हैं।
(लेखक डॉ. विजय )