CG Big News :राज्यपाल को टी-20 मैच देखने ससम्मान आमंत्रण

CG Big News
CG Big News :भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य चौथे टी-20 मैच देखने छत्तीसगढ़ CG Big News स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने बकायदा राज्यपाल को आमंत्रित किया है।
स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जुबिन शाह और प्रभतेज भाटिया ने बुधवार को राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से सौजन्य भेंट राज भवन पहुंचकर की। उन्होंने राज्यपाल को ससम्मान उक्त मैच देखने नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमंत्रित किया।
(लेखक डॉ. विजय)